मां के अवैध संबंधों पर बेटा बोला: 4 साल से अनैतिक रिश्ता था, पापा ने समझाया भी, कत्ल से पहले वीडियो कॉल पर…


संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: आकाश दुबे

Updated Mon, 20 Oct 2025 10:23 AM IST

बेटे विषम के मुताबिक, मना करने पर वह नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया।


Gautami Gupta murder case Son reveals secret about mother s illicit relationship

एटा में पति ने पत्नी की बेरहमी से जान ली
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में गौतमी गुप्ता हत्या मामले में बेटे ने चौंकाने वाले राज खोले हैं। बेटे विषम गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी गुप्ता (39) के 4 वर्ष से किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पिता पीसी गुप्ता ने कई बार मना किया मगर मां पर कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को दोपहर के समय पिता घर पहुंचे तो मां किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं।

Trending Videos



Source link

Scroll to Top