Delhi Traffic Jam: ढाई घंटे में आधे घंटे का सफर… जाम से कराहने की आवाज पुलिस आयुक्त तक पहुंची, दिए सख्त आदेश


पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Sat, 18 Oct 2025 08:04 AM IST

त्योहारी मौसम के चलते लोगों के भारी आवागमन, एक दिन में कई वीआईपी रूट लगने और दिल्ली में कई इवेंट होने से दिल्ली पिछले कुछ दिन से जाम से जूझ रही है। आधा घंटे के सफर को पूरा करने में ढ़ाई घंटे तक समय लग रहा है। वाहनों की दो से तीन किमी लंबी लाइनें लग रही हैं। 


Delhi Police's new plan to tackle traffic jams during the festive season

Delhi Traffic Jam
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पिछले तीन दिन से जाम से कराहे दिल्ली वासियों की कराहने की आवाज शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त तक पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने स्थानीय पुलिस को ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सहयोग करने के सख्त आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने ये भी आदेश दिए हैं कि ऐसी जगह पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग न की जाए जिसकी वजह से जाम लगता हो। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये व्यवस्था त्योहारी मौसम के लिए हैं। अच्छे इनपुट आने के बाद इसे आगे भी लागू किया जाएगा। 

Trending Videos



Source link

Scroll to Top